Uttarkashi rescue operation: उत्तराखंड (Uttarakhand) के सिलक्यारा टनल (Silkyara Tunnel) के अंदर फंसे 41 मजदूरों के लिए पूरा देश दुआ कर रहा है. वहीं अब इस हादसे के होने की वजहों पर सवाल भी उठने लगे हैं. आम (AAP) आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) के नेता और दिल्ली सरकार (Delhi Government) के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने इस हादसे के लिए उत्तराखंड की बीजेपी सरकार (BJP Government) को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही ये भी कहा है कि तमाम पर्यवारण के नियमों को ताक पर रखकर इस काम को कैसे शुरू कर दिया गया है. सौरभ भारद्वाज ने तो यहां तक कहा कि केवल यही जगह नहीं बल्कि उत्तराखंड एक तरह से टाइम बम (Time Bomb) पर खड़ा है. जिससे ना केवल सरकार बल्कि सबको सचेत रहने की जरुरत है.
Uttarkashi Tunnel Rescue, Saurabh Bhardwaj, AAP Leader, Uttarkashi Tunnel Updates, NDRF,Uttarkashi Breaking News,Uttarkashi Rescue Big Update, Uttarakhand Tunnel Accident News, Uttarakhand Big News, Bhaskar khulbe,Good News In Uttarkashi Rescue,41 Workers, 14 Day Of Operation, Workers Family, CM Dhami In Uttarkashi,Rescue Operation, SDRF,उत्तरकाशी टनल हादसा, सौरभ भारद्वाज, oneindia hindi,oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज
#UttarkashiTunnelRescue #SaurabhBhardwaj #AAPLeader #UttarkashiTunnelUpdates